SSC MTS Eligibility Criteria - Age Limit, Qualification, Syllabus , Salary

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है। जिसमे एक SSC MTS का भी एग्जाम होता है जिसमे मैट्रिक पास स्टूडेंट इसके लिए अप्लाई करते हैं। MTS में ऑफिस से रिलेटेड काम होता है जिसमे ऑफिस में फाइल इधर से उधर ले जाना किसी के केबिन में फाइल पहुंचना आदि शामिल होते हैं और भी अनेक काम होते है जैसे ऑफिस प्यून , ऑफिस अटेंडेंड , देता एंट्री ऑपरेटर , केरेटेकर आदि, जो ग्रुप C के काम होते हैं। इसमें हवलदार का भी काम होता है। SSC MTS के द्वारा आप हवलदार भी बन सकते हैं। MTS के द्वारा लोग हवलदार भी बनते हैं। इसमें आपको बताएंगे की SSC MTS के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और सैलरी क्या होती है और इसके लिए उम्र किया होनी चाहिए ( आगे आपको बताएंगे की SSC MTS Syllabus, age, qualification और salary के बारे में ) ।


SSC MTS Eligibility Criteria - Age Limit , Qualification , Syllabus , Salary


SSC MTS Qualification

SSC MTS के लिए कम से कम मैट्रिक यानी 10th पास होनी चाहिए। अगर आप ज्यादा भी पढ़े हो तो कोई दिक्कत नहीं होगी यानी कम से काम 10th पास होना अनिवार्य है।

SSC MTS Exam Pattern

  • Mode - Online 
  • Duration/ Time - 1 Hours 30 Minutes ( Per session 45 minutes )
  • Session - 2 
  • Number of question - 90 ( 40 in 1st Session and 50 in 2nd session )
  • Total Marks - 270 marks 
  • Medium - English , Hindi and other 13 regional language

यह एग्जाम आपका 1 घंटा 30 मिनट का होगा जिसने सेशन 1 के लिए आपको 45 मिनट और सेशन 2 के लिए भी 45 मिनट दिया जाएगा । कुल 90 प्रश्न होंगे जो की 270 अंको का होगा। सेशन 1 में आपको 40 प्रश्न दिए जायेंगे और सेशन 2 में 50 प्रश्न दिए जायेंगे। इसमें आपको मीडियम में हिंदी , इंग्लिश और 13 और भी क्षेत्रीय भाषा में एग्जाम देने की सुविधा मिलती है। 

Required Documents for Verification

10th , 12th , diploma certificate
Caste certificate
ID Proof
Disability certificate if required

SSC MTS Age Limit 

SSC MTS के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 से 27 वर्ष तक होती है पोस्ट के अनुसार

SSC MTS Age Relaxation

उम्र में आपको लगभग 45 साल तक की उम्र तक छूट मिल सकती है ये स्थिति के ऊपर डिपेंड करती है। जैसे ओबीसी के लिए 3 साल की छूट और एससी और एसटी के लिए 5 साल की छूट दी गई है वैसे ही बहुत से कंडीशन नीचे दिए गए है।

Age Relaxation 
SC/ST 5 Years
OBC 3 Years
PwD (Unreserved) 10 Years
PwD (OBC) 13 Years
PwD (SC/ST) 15 Yeara
Ex Service man (ESM)  3 Years after deduction from the service 
Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof 3 Years
Defence Personnel disabled in operation during hostilities with any foreign country or in a disturbed area and released as a consequence thereof (SC/ST) 8 Years
Central Government civilian Employees, who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online application up to 40 years age
Central Government civilian Employees, who have rendered not less than 3 years regular and continuous service as on closing date for receipt of online application (SC/ST) up to 45 years age
Widow/ divorced women/ women judicially seperated and who are not remarried up to 35 years age
Widow/ divorced women/ women judicially seperated and who are not remarried (SC / ST) up to 40 years age

SSC MTS Salary 

SSC MTS में नौकरी लगने के बाद आपको 7th pay कमीशन के अनुसार सैलरी मिलती है जिसमे आपको हाथ में 18000 से लेकर 22000 तक मिल सकता है ये अलग अलग शहर के अनुसार मिलता है। इसमें आपको 1800 ग्रेड पे मिलता है।

SSC MTS Syllabus 

Session 1

1. Numerical and mathematical ability 

2. Reasoning ability and problem solving 


Session 2

3. General Awareness 

4. English language and comprehension 



Numerical and mathematical ability में आपको 20 प्रश्न होते है जो 60 अंक का होता है।

Reasoning ability and problem solving में आपको 20 प्रश्न मिलते हैं जो 60 अंक का होता है।

General Awareness में 25 प्रश्न होते हैं जो 75 अंक का होता है।

English language and Comprehension में आपको 25 प्रश्न मिलते हैं जो 75 अंक का होता है।

जिसमे आपको session 1 के लिए आपको 45 मिनट का समय मिलता है और session 2 के लिए भी आपको 45 मिनट का समय मिलता है।

Numerical and mathematical ability 

इसमें आपको mathematical और problem से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे fraction , word problem, decimal , direct and inverse, simple graph and data , square and square root, HCF and LCM, integers , whole number, ration , proportion, loss and profit , interest , area and perimeter , bodmas ....etc

Reasoning ability and problem solving 

इसमें आपको पढ़ना होगा alpha numeric series, coding decoding, analogy, following direction, similarities and difference , jumbling , problem solving and analysis, diagram पर आधारित रीजनिंग ..... etc

General Awareness 

इसमें आपको पढ़ना होगा सामाजिक अध्ययन ( Social Studies) यानी की इतिहास , भूगोल, अर्थशास्त्र , समाजिक एवं आर्थिक जीवन , काला इत्यादि। सामान्य विज्ञान और पार्यावरन विज्ञान कक्षा 10 तक ।

English language and comprehension 

इसमें आपको पढ़ना होगा understanding of basic English, Vocabulary, grammar, sentence structure, synonyms, antonyms, comprehension and simple paragraph.


SSC MTS Nationality 

SSC MTS के लिए निंमलिखित देशों और जगहों के लोग अप्लाई कर सकते हैं :
  • Citizen of India 
  • Citizen of Bhutan
  • Citizen of Nepal
  • Individuals of Indian origin who migrated from Pakistan , Burma, Srilanka, East African countries of Kenya , Uganada , United Republic of Tanzania, Zambia , Malawi , Vietnam, Zaire , Ethopia with the intention of settling in India 
  • Tibetan refugees who came to India before to 1 January 1962 and have settled in India 

ऊपर दिए हुए कंडीशन के अनुसार ये सभी लोग अप्लाई कर सकते हैं। भूटान और नेपाल के नागरिक भी अप्लाई कर सकते हैं। जो लोग भी भारत के मूल निवासी थे और वो लोग ऊपर दिए हुए जगहों से अगर माइग्रेट करके वापस भारत में सेटल हो गए हैं तो वो लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। जो लोग तिब्बत के रिफ्यूजी थे और वे लोग 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आकर सेटल हो गए हैं वो लोग भी SSC MTS के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

SSC MTS Physical Efficiency Test and Physical Standard Test 



SSC MTS Physical Efficiency Test
Activity  Male Female
Walking 1600 m in 15 minutes 1000 m in 20 minutes 
SSC MTS Physical Standard Test
Gender Height Chest 
Male 157.5 cm ( relaxable by 5 cm in the case of Garhwalis , Assamese, Gorkha and Schedule Tribe members ) 81 cm ( minimum expansion of 5 cm)
Gender Height Weight 
Female 152 cm ( relaxable by 2.5 cm in the case of Garhwalis , Assamese, Gorkha and Schedule Tribe members ) 48 kg ( 2 kg relaxable in the case of Garhwalis , Assamese, Gorkha and Schedule Tribe members )


PwD candidate's Eligible for MTS 

  • Blind
  • Low vision
  • Deaf
  • Hard of hearing 
  • Both leg affected 
  • Both arm affected
  • Any injury....etc 

FAQs about SSC MTS

1. SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर. Staff Selection Commission 

2. MTS का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर. Multi Tasking Staff 

3. MTS में जॉब लेने के लिए कम से कम कितना पढ़ा होना चाहिए?
उत्तर. मैट्रिक / 10th pass

4. MTS में कितना वेतन मिलता है?
उत्तर. 18000 से 22000 तक 

5. SSC MTS का परीक्षा कितना अंक का होता है?
उत्तर. SSC MTS का परीक्षा 270 अंक का होता है।