ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री बने Kier Starmer . Prime Minister of UK
Kier Starmer बने ब्रिटेन के नए प्रधान मंत्री। ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए इलेक्शन में लेबर पार्टी ने 412 सीट लाकर अपनी सरकार बनाई
UK Election
4 जुलाई को ब्रिटेन में हुए इलेक्शन में लेबर पार्टी ने 412 सीट लाकर अपनी सरकार बना ली और Kier Starmer नए प्रधान मंत्री बन गए। दूसरी तरफ ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी ने सिर्फ 121 सीट ही जीती। UK का निचला सदन जिसे हाउस ऑफ कॉमन कहा जाता है जिसकी कुल सीट 650 है। सरकार बनाने के लिए काम से काम 326 सीट लाना होता है। लेबर पार्टी ने पिछला चुनाव में 210 सीट कम जीती थी। ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी ने इस बार हुए इलेक्शन में 244 सीटें काम जीती है।
Kier Starmer
Kier Starmer लेबर पार्टी के नेता हैं। यह पिछला सरकार में नेता प्रतिपक्ष थें। ये 2022 से लेबर पार्टी के अध्यक्ष हैं। लेबर पार्टी की स्थापना 27 फरवरी 1900 में हुआ था और अभी इसकी स्थापना के 124 साल हो चुके हैं।