HTML का फुल फॉर्म Hyper Text Markup Language होता है। इसका यूज वेबसाइट डिजाइन करने में किया जाता है। इसे सीखना बहुत ही आसान है। आपको हम बताएंगे की आप HTML कैसे सिख सकते हैं या HTML में कोड कैसे कर सकते हैं। इसमें आपको HTML tutorial हिंदी के सीखने को मिलेगा। इसमें आपको डिटेल्स में बताएंगे की HTML क्या होता है और इसे कैसे सिख सकते हैं और HTML Structure कैसा होता है।
HTML in Hindi या HTML Tutorial in Hindi
HTML क्या होता है?
HTML का फुल फॉर्म Hyper Text Markup Language होता है। HTML की मदद से हम वेबसाइट डिजाइन करते हैं हम जितने भी वेबसाइट देखते हैं उसका फ्रंटेट यानी जो कुछ भी हमे वेबसाइट में दिखता है वो सब इसी की सहायता से डिजाइन किया जाता है। HTML से बनाया गया वेबसाइट को डिजाइन करने में यानी की जो कुछ हमें डिजाइन या कलरफुल या आकर्षक दिखाई देता है उसके लिए हम HTML के साथ CSS का भी इस्तेमाल करते हैं।
HTML में कोड कैसे लिखें
HTML में कोड लिखने के लिए हमे कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है जिसने हमें कोड लिखते समय थोड़ा भी स्पीलिंग मिस्टेक न करें। अगर थोड़ा सा भी स्पेलिंग मिस्टेक होगा तो वो कोड काम नहीं करेगा। कोड लिखने के लिए कुछ जरूरी टैग होते हैं जो सभी में एक जैसा ही इस्तेमाल होगा। इसमें एक स्टार्ट टैग और क्लोज टैग भी होता है जैसे <head> </head> और कुछ टैग ऐसे भी होते है जुस्मे सिर्फ स्टार्ट टैग होते हैं जैसे<br> और भी ऐसे बहुत सारे टैग हैं।
HTML Structure
HTML को हम <html> टैग से स्टार्ट करते हैं और क्लोज भी </html> टैग से ही करते हैं। यही दोनो टैग के अंदर हम कोड को लिखते हैं।
<html>
<head>
<title> ........... </title>
</head>
<body>
<h1> ........ </h1>
<h2> ........ </h2>
<p> .......... </p>
</body>
</html>
HTML में जो कुछ भी हमे डिस्प्ले करना होता है उसे हम बॉडी टैग के अंदर लिखते हैं । जो कुछ भी हमे लिखना या शो करना होता है उसे हम बॉडी टैग के अंदर लिखना आइडिया है तभी हमारा कोड काम करेगा।
Important Tags
h टैग से हम हेडिंग लिखते हैं इसमें भी बहुत सारे टैग होते हैं जिसमे सबसे बड़े हेडिंग के लिए h1 उससे छोटा के लिए ही ऐसे ही टोटल एचके तक होता है जिसने एचके सबसे छोटा होता है। पैराग्राफ के लिए हम p टैग का यूज करते हैं। अगर हमे टेक्स्ट को बोल्ड करना होता है तब हम <b> टैग का यूज करते हैं ऐसे ही बहुत सारे टैग हैं जो नीचे दिया गया है।
< P > for Paragraph
< B > for bold
< Br > for line break
< H > for heading
< U > for under line
< Li > For list
< I > For italic
< a > for link
< body >
< head >
< table >
ऐसे ही और भी बहुत सारे कोड होते हैं और यह बात ध्यान में रखना जरूरी है की HTML केस सेंसिटिव नहीं होता है मतलब इसमें हम स्मॉल लेटर या कैपिटल लेटर कुछ भी लिख सकते है बस स्पिलिंग मिस्टेक नहीं होनी चाहिए।
FAQs About HTML
1. HTML का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans: Hyper Text Markup Language
2. HTML का यूज क्यों किया जाता है?
Ans: HTML का यूज वेबसाइट डिजाइन करने के लिए किया जाता है
3. HTML का एक्सटेंशन क्या होता है?
Ans: HTML का एक्सटेंशन .html होता है
4. HTML केस सेंसिटिव होता है या नहीं?
Ans: HTML केस सेंसिटिव नहीं होता है
5. वेबसाइट के फ्रंटेंट को डिजाइन करने के लिए कौन सा लैंग्वेज का यूज करते हैं ?
Ans: Hyper Text Markup Language