Suryakumar Yadav

 Suryakumar Yadav

 

Suryakumar Yadav


सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं इन्हें टी 20 मैच में धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। इनके बल्लेबाजी से अच्छे अच्छे गेंदबाज इन्हे गेंदबाजी करने से डरते हैं। 


इनका पूरा नाम सूर्यकुमार अशोक यादव है। इनका जन्म 14 सितंबर 1990 को बॉम्बे में हुआ था। इनकी हाइट 5 फीट 11 इंच है। 


अंतरराष्ट्रीय करियर 

इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 मैच से की थी। इन्होंने अभी तक 1 टेस्ट , 37 वनडे और 61 टी 20 मैच खेले हैं।


मैच रिकॉर्ड 

सूर्यकुमार यादव ने 1 टेस्ट मैच में 8 रन बनाए हैं , 37 वनडे मैच में 773 रन बनाएं हैं और 61 टी 20 मैच में 2191 रन बनाएं हैं। इन्होंने अपने कैरियर में 152 छक्के और 287 चौके लगाए हैं। सूर्यकुमार यादव 2023 एशिया कप विजेता टीम में भी शामिल थें। अभी हुए टी 20 वर्ल्ड कप में भी शामिल थें। इन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में डेविड मिलर का बेहतरीन कैच पाकर कर मैच को जीतने में बहुत अहम भूमिका निभाई थी।


Suryakumar Yadav is the best batsman of the Indian cricket team. He is known for his strong batting in T20 matches. Because of his batting, even good bowlers are afraid of bowling to him. His full name is Suryakumar Ashok Yadav. He was born on 14 September 1990 in Bombay. His height is 5 feet 11 inches. 


International Career 

He started his international career on 14 March 2021 in a T20 match against England. So far he has played 1 Test, 37 ODI and 61 T20 matches.


Match Record 

Suryakumar Yadav has scored 8 runs in 1 Test match, 773 runs in 37 ODI matches and 2191 runs in 61 T20 matches. He has hit 152 sixes and 287 fours in his career. Suryakumar Yadav was also included in the 2023 Asia Cup winning team. Was also involved in the recently held T20 World Cup. He played a very important role in winning the match by taking an excellent catch of David Miller in the final match of T20 World Cup.