एस जयशंकर ने दूसरी बाद विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही पाकिस्तान और चीन पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी।
S Jaishankar gave his reaction on Pakistan and China as soon as he took charge of the Ministry of External Affairs.
एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही पाकिस्तान और चीन पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी।
उन्होंने कहा कि "चीन और पाकिस्तान दोनों अलग-अलग देश हैं। उनके साथ रिश्ते भी कुछ अलग हैं , वहां समस्याएं भी कुछ अलग है। चीन के साथ सीमा से जुड़े कुछ मुद्दे बचे हुए हैं। कोशिश करेंगे की उनको कैसे निपटाया जाए। पाकिस्तान के साथ सालों से सीमा पार आतंकवाद से जुड़े कुछ मुद्दे हैं। देखते हैं हम इसका समाधान कैसे कर पाते हैं।"
S Jaishankar gave his reaction on Pakistan and China as soon as he took charge of the Ministry of External Affairs for the second time. He said, "China and Pakistan are different countries. Relations with them are also different, problems there are also different. There are some issues related to the border with China left. We will try to resolve them. Pakistan There are some issues related to cross border terrorism with India for years. Let's see how we can solve it."
एस जयशंकर ने दूसरी बार विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने पर पाकिस्तान और चीन के साथ संबंधों पर प्रतिक्रिया दी है. pic.twitter.com/XQuFZNOtWP
— BBC News Hindi (@BBCHindi) June 11, 2024