Pakistan Knock Out from ICC Mens T20 World Cup 2024
USA vs Ireland ICC Mens T20 World Cup 2024
यूएसए और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के वजह से नहीं हो सका जिसके चलते दोनो टीमों को 1 - 1 प्वाइंट दे दिया गया और यही एक प्वाइंट के वजह से यूएसए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई हो गया और पाकिस्तान अब आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। इस मैच पाकिस्तान की नजरे थी और आयरलैंड से बहुत आस लगाए बैठी थी की आयरलैंड यूएसए हो हराए अगर यूएसए हर जाता तो पाकिस्तान के सुपर 8 में जाना आसान हो जाता। अभी तक 6 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई हो चुकी है जिसमें साउथ अफ्रीका, इंडिया , यूएसए , अफगानिस्तान , ऑस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज है।
The match between USA and Ireland could not be held due to rain, due to which both the teams were given 1 point each and due to this one point, USA qualified for Super 8 and Pakistan is now in the ICC Men's T20 World Cup. Got out of. Pakistan was eyeing this match and had high hopes from Ireland that Ireland would defeat USA. If USA had defeated then it would have been easier for Pakistan to go to Super 8. So far 6 teams have qualified for Super 8, which include South Africa, India, USA, Afghanistan , West Indies , Australia.