शिक्षा विभाग से हो गई के के पाठक की छुट्टी
के के पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है।
बिहार में सुर्खिया बटोरने वाले के के पाठक कौन है?
बिहार में सुर्खियों में रहने वाले IAS अधिकारी के के पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। इन्होंने बिहार में शिक्षा को काफी हद तक सुधार दिया। पहले बिहार में शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते थे लेकिन अब सुबह में भी उनके उठकर विद्यालय जाना पर रहा है और यह कमल का काम के के पाठक ने ही किया था। आज बिहार में को कुछ भी शिक्षा में सुधार हुआ है सब का श्रेय के के पाठक को जाता है। नीतीश कुमार ने के के पाठक को एक अहम विभाग का कार्य सौंपा है।
अब किस विभाग में जायेंगे के के पाठक
के के पाठक को अब शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कार्य सौंप दिया गया है। के के पाठक फिलहाल अभी छुट्टी पर हैं। के के पाठक को अपने बड़े बड़े फैसला लेने के लिए जाना जाता है। इन्होंने बिहार शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए बहुत बड़े बड़े फैसले लिए जिसके कारण बिहार में हरकंप मैच जाता था।