India vs South Africa Final

 India vs South Africa Final 




आज 29 जून को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया। यह मैच बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया था। बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाएं। 


जब भारत बल्लेबाजी करने उतरी थी तो ऐसा लग नहीं रहा था की भारत 150 रन भी बना सकेगी क्योंकि 34 रन पर ही भारत ने अपने 3 विकेट गवां दिया थे फिर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल और ओपनिंग कर रहे बल्लेबाज विराट कोहली ने मिलकर रन को आगे बढ़ाया। हालांकि विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए जिसमे से शुरू के 50 रन 48 गेंदों में बनाए और आखरी के 26 रन 11 गेंदों में बनाए।


विराट कोहली ने अपने पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाएं, ये दोनो छक्के अपने फिफ्टी पूरा करने के बाद लगाएं।वही दूसरी ओर उनका साथ देते हुए और उनके ऊपर से प्रेशर हटाते हुए अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 47 रन बनाए हालांकि वह अपने अर्धशतक बनाने से चूक गए। अक्षर पटेल है अपने पारी में 1 चौके और 4 छक्के लगाएं। अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम डूबे ने आते ही तवरतोड बल्लेबाजी करना शुरू बार दिया और 16 गेंदों ने 27 रन बनाकर अहम रन भारत के खाते में जोड़े जिसकी बदौलत इंडिया ने 176 रन बनाएं। 


दक्षिण अफ्रीका की ओर से शुरू में गेंदबाजी बहुत बेहतरीन हो रही थी लेकिन मार्को यानसेन ने अपने 4 ओवर में 49 रन गवाएं और 1 विकेट लिए वहीं नोरखिया और महाराज ने 2 , 2 विकेट लिए और एक विकेट रबाडा के खाते में गाएं और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।


दूसरे पारी में साउथ अफ्रीका टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बहुत अच्छा शुरुआत की साउथ अफ्रीका ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 151 रन बना चुकी थी लग रहा था की मैच भारत के हाथ से निकल चुका है लेकिन 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 17वें ओवर के पहले गेंद पर ही कलासेन को आउट कर मैच का रुख बदल दिया और फिर 18वें ओवर करने आए बुमराह ने यांसेन को आउट कर के लग भाग मैच अपने हाथ में कर लिया। लेकिन अभी तक मिलर बल्लेबाजी कर रहे थें। 


मैच के आखिरी ओवर के पहले गेंद में हार्दिक ने मिलर का भी विकेट ले लिया इस बाल पर सूर्यकुमार यादव ने सीमा रेखा पर मिलर का बेहतरीन कैच लेकर मिलर को पवेलियन भेज दिया और इसके साथ पूरी तरह से मैच में पाकर बना लिया। 


16 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका को सिर्फ 30 गेंदों में 30 रन की जरूरत थी लेकिन भारत के गेंदबाजों ने इस मैच को अपने दम पर जीता दिया। भारत यह फाइनल 7 रन से जीत गया। साउथ अफ्रीका की ओर से डी कॉक ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए , ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 गेंद पर 31 रन , कलासेन ने 27 बाल पर 52 रन बनाए और मिलर ने 17 बाल पर 21 रन बनाए। कलासेन ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाएं। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर ने 8 विकेट खोकर 169 रन बना सका और यह फाइनल हार गया।


भारत की ओर से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमे डी कॉक और मारकरम का विकेट शामिल है तो वहीं बुमराह ने भी 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट जिसमे हैंडरिक्स और यानसेन की विकेट शामिल है। अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिए तो वही हार्दिक पांड्या ने अपने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 45 रन देकर 0 विकेट लिए।


प्लेयर ऑफ द मैच 

विराट कोहली 

प्लेयर ऑफ द सीरीज

जसप्रीत बुमराह 





Today on June 29, the final match of the T20 World Cup was played between India and South Africa. In this match, India won the toss and decided to bat first. While batting, India scored 176 runs losing 7 wickets in 20 overs. 


When India came out to bat, it did not seem that India would be able to score even 150 runs because India had lost its 3 wickets on 34 runs, then Akshar Patel who came to bat and the opening batsman Virat Kohli together took the runs forward. Extended.However, Virat Kohli scored 76 runs on 59 balls, out of which the first 50 runs were scored in 48 balls and the last 26 runs were scored in 11 balls. 


Virat Kohli hit 6 fours and 2 sixes in his innings, both these sixes were hit after completing his fifty. On the other hand, supporting him and removing the pressure from him, Akshar Patel batted brilliantly and scored 47 runs in 31 balls. Although he missed out on scoring his half-century. Akshar Patel hit 1 fours and 4 sixes in his innings.Shivam Dube, who came to bat after Akshar Patel was out, started batting immediately and added important runs to India's account by scoring 27 runs in 16 balls, due to which India scored 176 runs. 


South Africa's bowling was excellent in the beginning but Marco Jansen lost 49 runs in his 4 overs and took 1 wicket, while Nortje and Maharaj took 2, 2 wickets and  Rabada took 1 wicket and one batsman goes run out.


In the second innings, the South African team made a very good start while batting. South Africa had scored 151 runs after losing 4 wickets in 16 overs. It seemed that the match was out of India's hands but Hardik Pandya came to bowl in the 17th over. He changed the course of the match by dismissing Klaasen on the very first ball of the 17th over and then Bumrah, who came to bowl the 18th over, almost took the match in his hands by dismissing Yansen. But Miller was still batting.


Hardik also took the wicket of Miller in the first ball of the last over of the match. On this ball, Suryakumar Yadav took an excellent catch of Miller at the boundary line and sent Miller to the pavilion and with this he completely made it in the match. 


After 16 overs, South Africa needed 30 runs in just 30 balls but Indian bowlers won the match on their own. India won the final by 7 runs. For South Africa, De Kock scored 39 runs on 31 balls, Tristan Stubbs scored 31 runs on 21 balls, Klaasen scored 52 runs on 27 balls and Miller scored 21 runs on 17 balls.Kalasen hit 2 fours and 5 sixes in his innings. South Africa could score 169 runs losing 8 wickets in 20 overs and lost the final. 


In India's bowling, Arshdeep Singh took 2 wickets for 20 runs in 4 overs, which included the wickets of De Kock and Markram, while Bumrah also took 2 wickets for 18 runs in 4 overs, which included the wickets of Hendricks and Jansen. Akshar Patel took 1 wicket for 49 runs in his 4 overs, Hardik Pandya took 3 wickets for 20 runs in his 3 overs and Kuldeep Yadav took 0 wickets for 45 runs in 4 overs.


Player of the Match

Virat Kohli 

Player of the Series 

Jasprit Bumrah