IND Vs ENG Semi Final
T20 World Cup match play between India and England, India defeated England by 68 runs and with this victory India reached the final. Batting first, India scored 171 runs losing 7 wickets in 20 overs. In which Rohit Sharma scored 57 runs in 39 balls and Suryakumar Yadav scored 47 runs in 36 balls and Hardik Pandya scored 23 runs in 13 balls. England, chasing this, collapsed for 103 runs after losing 10 wickets in 16.4 overs. While bowling for India, Akshar Patel and Kuldeep Yadav took 3 wickets each and Bumrah took 2 wickets. Akshar Patel was declared man of the match for his good performance.
भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे T20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया और इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुंच गया । भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जिसमे रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 57 रन बनाएं और सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाएं और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद पर 23 रन बनाएं। इंग्लैंड इसका पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3 - 3 विकेट लिए तथा बुमराह ने 2 विकेट लिए। अक्षर पटेल को अच्छा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।