कुवैत में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से हुई 40 लोगो की मौत
कुवैत में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से हुई 40 लोगो की मौत जिसमे ज्यादातर भारतीय हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अभी तक 40 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिसमे ज्यादातर भारतीय हैं।
यह घटना बुधवार को शाम 6 बजे के करीब इमारत के किचेन में आग लगी थी और यह पूरे इमारत में फेल गई।
कुवैत दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी वाला देश है। यह का एक कुवैती दिनार भारत में लगभग 272 रुपए के करीब होता है। लोग इस देश में ज्यादा पैसे कमाने के लिए जाना चाहते हैं। यहां जाने की हर कोई की ख्वाहिश होती है चाहे घूमने जाना हो या कमाने।
कुवैत में एक बहुमंज़िला इमारत में आग लगने की घटना में मारे गए 40 लोगों में से अधिकतर भारतीय हैं.
— BBC News Hindi (@BBCHindi) June 12, 2024
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बीबीसी को बताया है कि अभी तक चालीस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इनमें से अधिकतर भारतीय नागरिक हैं. pic.twitter.com/2YBMpEsT4L