Axar Patel

Axar Patel 

अक्षर पटेल 




अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।इनका पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है , इनका जन्म 20 जनवरी 1994 को नाडियाड , गुजरात में हुआ था। 


अंतरराष्ट्रीय करियर( डेब्यू )

इन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 2014 में शुरू किया क्या था। इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 15 जून 2014 को अपना पहला ODI मैच खेला था , पहला टी 20 मैच17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और पहला टेस्ट मैच फरवरी 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।


मैच रिकॉर्ड

अक्षर पटेल ने अभी तक 12 टेस्ट , 53 वनडे और 40 टी 20 मैच खेला है। अक्षर पटेल ने 12 टेस्ट मैच में 541 रन और 50 विकेट लिए हैं , 53 वनडे मैच में 439 रन बनाए तथा 58 विकेट लिए हैं और 40 टी 20 मैच में 288 रन बनाए हैं और 37 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल 2018 और 2023 एशिया कप विजेता का हिस्सा हिस्सा भी रहे हैं। इन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया इन्होंने भारत के स्कोर को 178 रन तक ले जाने में इनका बहुत बड़ा योगदान था। इन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही 5 विकेट लिए थे बहुत कम ऐसे गेंदबाज होते है जो पहले टेस्ट में 5 विकेट लिए हो। 


पर्सनल लाइफ

इनका पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है , इनका जन्म 20 जनवरी 1994 नाडियाड , गुजरात में हुआ था। इनकी हाइट 6 फीट 1 इंच है।

इन्होंने 26 जनवरी 2023 को मेहा पटेल से वड़ोदरा, गुजरात में शादी किया था। 


Akshar Patel is the best all-rounder of the Indian cricket team. His full name is Akshar Rajeshbhai Patel, he was born on 20 January 1994 in Nadiad, Gujarat. 


International career (debut) 

He started his international cricket in 2014. He played his first ODI match on 15 June 2014 against Bangladesh, his first T20 match against Zimbabwe on 17 July 2015 and his first Test match against England on February 2021.


Match Record

Akshar Patel has played 12 Tests, 53 ODIs and 40 T20 matches so far. Akshar Patel has scored 541 runs and 50 wickets in 12 Test matches, scored 439 runs and taken 58 wickets in 53 ODI matches and scored 288 runs and taken 37 wickets in 40 T20 matches. Akshar Patel has also been a part of the 2018 and 2023 Asia Cup winners. He gave his best contribution in the final of T20 World Cup 2024. He had a big contribution in taking India's score to 178 runs. He took 5 wickets in his first test match itself. There are very few bowlers who have taken 5 wickets in their first test match.


personal life 

His full name is Akshar Rajeshbhai Patel, he was born on 20 January 1994 in Nadiad, Gujarat. His height is 6 feet 1 inch. He married Meha Patel on 26 January 2023 in Vadodara, Gujarat.