Australia T20 World Cup से बाहर, Afghanistan Qualify for Semi final

Australia T20 World Cup से बाहर, Afghanistan Qualify for Semi final




अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो रही T 20 वर्ल्ड कप सुपर 8 का आखरी मुकाबला में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराकर सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के बाद अफगानिस्तान तो सेमी फाइनल में पहुंच गई लेकिन ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल से बाहर हो गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। दूसरी इनिंग में बांग्लादेश इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन बारिश के वजह से 1 ओवर काम हो गया और 19 ओवर में बांग्लादेश को 114 रन बनाने थे।




बांग्लादेश को सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए इस लक्ष्य को 12.1 ओवरों में पूरा करना था। लेकिन अफगानिस्तान ने 114 रन को डिफेंड करके 8 रन से यह मैच को जीत लिया। बांग्लादेश ने 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान को और से अच्छी गेंदबाजी की जिसमे नवीनुल हक ने अपने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए तो वही कप्तान राशिद खान ने भी अपने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4 विजेट लिए और 1 - 1 विकेट फजल और नईब ने लिए। नवीन उल हक़ को अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।